Home » Blog » WhatsApp » WhatsApp क्या है WhatsApp किसे कहते है

WhatsApp क्या है WhatsApp किसे कहते है

WhatsApp क्या है WhatsApp किसे कहते है – AbcBig.com की इस पोस्ट में हम WhatsApp के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे. WhatsApp क्या है, WhatsApp किसे कहते है. तो चलिये शुरू करते है.

WhatsApp क्या है WhatsApp किसे कहते है

व्हाट्सएप्प एक Instant Messaging App है. जिसे Brian Acton और Jan Koum ने सन 2009 में बनाया था. यह इस समय पूरी दुनियां में सबसे पोपुलर Instant Messaging App है. जिसे कई बिलियन लोग उपयोग करते है. WhatsApp को सन 2014 में Facebook ने खरीद लिया था.

व्हाट्सएप्प को इंटरनेट के द्वारा चलाया जाता है, फिलहाल इसका उपयोग करने के लिये हमें कोई चार्ज नहीं देना पड़ता. इसको फ्री में ही Android, IOS, और Windows आदि फोन के अलावा Computer व Laptop में भी चलाया जा सकता है.

व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल Text Message, Audio Message, Photos, Videos, Images, Location, Contact Numbers, Documents और Files आदि को भेजने के साथ-साथ Audio Calling व Video Calling के लिये भी किया जाता है.

व्हाट्सएप्प पर हम Group और Broadcast List भी बना सकते है. जिनमें हम कई लोगो को जोड़ सकते है. फिर अपने मैसेज, फोटो, वीडियो, और फाइल आदि को ग्रुप या ब्रॉडकास्ट लिस्ट में शेयर करके, उसे एक साथ कई लोगो तक पहुंचा सकते है.

व्हाट्सएप्प के Status फीचर का उपयोग करके, हम अपने किसी फोटो, वीडियो, ईमेज, और मैसेज आदि को अपने सभी Contacts के साथ शेयर कर सकते है. हमारे WhatsApp Status को सिर्फ वही लोग देख सकते है. जिन दोस्तो, परिवार व अन्य लोगो के Mobile Numbers हमारे फोन में सेव है.

व्हाट्सएप्प के कुछ फायदे ये भी है कि इसका उपयोग करना Free, Easy और Secure है. इसके अलावा हमें इस एप्प पर End-to-End Encryption की सुविधा भी मिलती है. जिसकी वजह से WhatsApp Messages को Sender और Receiver ही पढ़ सकता है.

तो यह थी व्हाट्सएप्प के बारे में जानकारी. I Hope, AbcBig.com की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे. WhatsApp क्या है, और WhatsApp किसे कहते है.

Leave a Comment